हरिद्वार में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा बैठक

Listen to this article

हरिद्वार (सूवि) – जिलाधिकारी कमेंन्द्र सिंह ने रोशनाबाद कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सीएम हेल्पलाइन 1905 में प्राप्त शिकायतों के समाधान की समीक्षा की। उन्होंने सबसे अधिक शिकायत वाले कार्यालयों को त्वरित गति से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ई डिस्ट्रिक मैनेजर अभिषेक चौहान को प्रत्येक माह सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक आयोजित करने के लिए कहा। सभी अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से समन्वय स्थापित कर शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों का कॉल रिकॉर्ड डेटा भी जांचा और अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, उप जिलाधिकारी मानस मित्तल, एसीएमओ डा0 अनिल वर्मा, मुख्य शिक्षाधिकारी के.के गुप्ता, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, डीडीओ वेद प्रकाश, पीडब्लूडी ईई दीपक कुमार, स्वजल सीएम त्रिपाठी, एडीओ पीआरडी मुकेश भट्ट, और पुलिस प्रशासन संजय चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।