एमपी.एड. पेंथर की जीत: एमपी.एड. पेंथर ने बीपी.एड. रॉयल को 6 रन से हराकर क्रिकेट मैच जीता। सुरेश (58 रन) और आशुतोष (35 रन) ने एमपी.एड. पेंथर के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि शशांक (52 रन) और रितिक (40 रन) बीपी.एड. रॉयल के लिए अच्छा खेले।
अन्य महत्वपूर्ण बातें:
* मैच का आयोजन दुष्यंत सिंह राणा और अश्वनी कुमार ने किया था।
* डॉ. शिवकुमार चौहान ने धैर्य और कुशलता को खेल के लिए महत्वपूर्ण बताया।
* डॉ. कपिल मिश्रा और दुष्यंत राणा ने हार-जीत से विचलित न होने की बात कही।
* दिवाकर और रविंद्र कुमार अंपायर थे, जबकि रक्षित चौहान स्कोरर थे।
2025-02-08