वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के कड़क एक्शन और नशे के खिलाफ जिले में नशा तस्करों के पर कड़ी कार्रवाई कर एक माहौल बना दिया है। SSP के निर्देशन में जनपद के सभी थाना प्रभारियों और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) एवं स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की टीमों द्वारा लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
19 फरवरी 2025 को एक और तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में भतरौजखान थाना अध्यक्ष सुशील कुमार और एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस और एसओजी टीम ने चौड़ी घट्टी में संयुक्त चेकिंग के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा। युवक के पास पिठ्ठू बैग था, जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ। जब युवक से बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह झिझकते हुए उसे निजी सामान और कपड़े बताने लगा। लेकिन पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से 13.240 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
गांजा मिलने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और भतरौजखान थाने में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। गिरफ्तार युवक की पहचान इबरान (23 वर्ष), पुत्र हमीद, निवासी कचनाल गाजी, कुमाऊं कॉलोनी, काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर के रूप में हुई। उसने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 3,31,000 रुपये है। पुलिस टीम की सक्रियता और प्रभावी कार्यवाही से एक और नशा तस्कर को पकड़ लिया गया, जो क्षेत्र में नशे के व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था।
2025-02-21