खास खबर: एसएसपी आवास पर पुलिसकर्मियों का होली मिलन कार्यक्रम

Listen to this article

हरिद्वार पुलिस ने शनिवार को अपने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल के साथ धूमधाम से होली मनाई। यह उत्सव रोशनाबाद में एसएसपी के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।
होली के अवसर पर, सभी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी सभी को होली की बधाई दी।
इस वर्ष, हरिद्वार पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती थी, क्योंकि होली और रमजान की नमाज एक ही समय पर पड़ रही थी। हालांकि, पुलिस ने दोनों आयोजनों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।
होली और जुमे की नमाज को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद, 15 मार्च को हरिद्वार पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों ने एसएसपी आवास, पुलिस लाइन रोशनाबाद और जिले के सभी थानों में एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया।
रोशनाबाद स्थित एसएसपी आवास में, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और अन्य पुलिस अधिकारियों और जवानों ने गढ़वाली गीतों पर जमकर नृत्य किया। पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों और बच्चों ने भी होली का भरपूर आनंद लिया। होली खेलने के बाद, सभी ने होली के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया।