हरिद्वार: हरिद्वार में एक युवती को नौकरी का लालच देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता की आपबीती
पौड़ी गढ़वाल के कमलेश्वर ई क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत थी। उसकी इंस्टाग्राम पर हरियाणा के साथ साथ समालखा पानीपत निवासी रोहित राठी से दोस्ती हुई। रोहित ने उसे चंडीगढ़ में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे अपने बैंक खाते में पैसे भी ट्रांसफर करवाए। जब नौकरी नहीं लगी और युवती ने अपने पैसे वापस मांगे, तो रोहित ने उसे चंडीगढ़ ले जाने का प्रस्ताव दिया।
दुष्कर्म और धमकी
रोहित युवती को चंडीगढ़ की बजाय हरिद्वार ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने युवती का मोबाइल फोन और सिम भी छीन लिया। किसी तरह युवती ने अपने परिजनों से संपर्क किया। जब परिजन हरिद्वार पहुंचे, तो रोहित ने उन्हें धमकाया। डरी हुई युवती अपने गांव लौट गई और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने रोहित राठी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।