बड़ी खबर: हरिद्वार पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 25 चौकी प्रभारी- 11 उप निरीक्षकों के तबादले

Listen to this article

सुनील पंत को कोतवाली नगर की मायापुर चौकी का प्रभारी, विपिन कुमार को थाना कनखल की जगजीतपुर चौकी का प्रभारी, संजीत कंडारी को कोतवाली नगर की हर की पौड़ी चौकी का प्रभारी और चरण सिंह को कोतवाली नगर की रोड़ी बेलवाला चौकी का प्रभार

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने कोतवाली प्रभारियों के तबादले के बाद, बड़े पैमाने पर चौकी प्रभारियों और वरिष्ठ उप निरीक्षकों का भी तबादला किया है। इस फेरबदल में जनपद के 25 चौकी प्रभारी और 11 वरिष्ठ उप निरीक्षक शामिल हैं, जिन्हें नई तैनाती दी गई है।
प्रमुख तबादले:
* सुनील पंत को कोतवाली नगर की मायापुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
* विपिन कुमार को थाना कनखल की जगजीतपुर चौकी का प्रभार सौंपा गया है।
* संजीत कंडारी को कोतवाली नगर की हर की पौड़ी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
* चरण सिंह को कोतवाली नगर की रोड़ी बेलवाल चौकी का प्रभार मिला है।
* पुलिस लाइन में तैनात धर्मेंद्र राठी को थाना भगवानपुर का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का उद्देश्य:
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का यह कदम जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने सभी स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को अपनी नई तैनाती पर तत्काल कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं।
हरिद्वार पुलिस की तबादला सूची:
हरिद्वार एसएसपी ने एक ही झटके में देर रात पूरे जिले में फेरबदल कर इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। प्रमेंद्र डोभाल तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। वो जहां भी तैनात रहे उनकी कार्यशाली हमेशा चर्चाओं में रही है।