हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम ‘सरकार जनता के द्वार’ के तहत, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने लक्सर तहसील के महतौली गांव में रविदास मंदिर परिसर में जन दरबार लगाया। इस दौरान, उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया।
जन दरबार में, भूमि अतिक्रमण हटाने, राशन कार्ड बनवाने, अवैध शराब, पेंशन आदि से संबंधित कुल 22 शिकायतें और मांगें प्राप्त हुईं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को श्मशान भूमि पर अतिक्रमण की जांच करने और सीओ नताशा सिंह को भूमि पर अवैध कब्जे और मारपीट की शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी के पाइप में रिसाव और कुछ घरों में पानी के कनेक्शन न होने की शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा। ग्रामीणों द्वारा गांव में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत पर, जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग को छापेमारी करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने अवैध बिजली कनेक्शनों की शिकायतों पर पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र की जर्जर स्थिति की जांच के भी आदेश दिए। इस अवसर पर, उन्होंने ग्रामीणों को यूसीसी के तहत दी जाने वाली सेवाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और ग्राम प्रधान से अधिक से अधिक यूसीसी पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होंने पंचायत सचिव की क्षेत्र में उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
बैठक में एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल, परियोजना निदेशक के.एन तिवारी, विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सिंह, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, सीओ नताशा सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान, मुकेश भट्ट आदि उपस्थित थे।
2025-03-27