अपर सचिव रंजना राजगुरु का हरिद्वार दौरा: स्कूलों और केंद्रों का निरीक्षण, महत्वपूर्ण निर्देश जारी
ऊर्जा तथा माध्यमिक शिक्षा की अपर सचिव रंजना राजगुरु ने शनिवार को हरिद्वार जिले के विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया।
* उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र सलेमपुर बहादराबाद (12 व 19) में बच्चों से कविताएं सुनीं और उनकी प्रशंसा की।
* आंगनबाड़ी केंद्र-12 पर 12 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की। पोषण किट न मिलने की शिकायत पर उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए।
* राजकीय प्राथमिक विद्यालय अत्मलपुर बौंगला में बच्चों से बातचीत की और 03 से 06 वर्ष के बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने भोजन चार्ट के अनुसार पौष्टिक आहार, स्वच्छता और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
* उन्होंने विद्यालय में निःशुल्क सेवा दे रहे सेवानिवृत्त शिक्षक की सराहना की और बच्चों को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
* ग्राम पंचायत बहादराबाद में विश्व बैंक निर्मित वाटर टैंक का निरीक्षण कर पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूकता फैलाने और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की संभावनाओं पर जोर दिया।
* मृदा स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र बहादराबाद का निरीक्षण कर किसानों से मृदा स्वास्थ्य कार्ड की जानकारी ली।
* सरस विपणन केंद्र पर शगुन बेकरी और ग्रोथ सेंटर का दौरा कर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से रोजगार और आय की जानकारी ली और बिक्री बढ़ाने के लिए प्रभावी विपणन के निर्देश दिए।
* ग्राम पंचायत भगतनपुर आबिदपुर में चंद्रभागी मत्स्य सेवा केंद्र और बहादराबाद पुलिस स्टेशन के पास निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और लैब में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने तथा अग्निशमन पाइपलाइन व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
बैसाखी स्नान से पहले हरिद्वार पुलिस का अतिक्रमण हटाओ अभियान
आगामी बैसाखी स्नान और चारधाम यात्रा को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।
* शनिवार को पुलिस ने विष्णु घाट, चमगादड़ टापू और रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण हटवाया और अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी।
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा गया है।
* सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया।
* पुलिस ने व्यापारियों और वाहन स्वामियों से अतिक्रमण न करने, निजी वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने और यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।
सातवें नवरात्र पर मां काली की पूजा के महत्व को पंडित पवन कृष्ण शास्त्री बताया
हरिद्वार में श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा के दौरान भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मां काली ने शुंभ, निशुंभ और रक्तबीज का संहार देवताओं और मनुष्यों की प्रार्थना पर किया था। उन्होंने सातवें नवरात्र पर मां काली की पूजा के महत्व को बताया। जेल अधीक्षक मनोज आर्य और श्री अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने भी अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें आंतरिक बुराइयों को दूर करने और समाज सेवा पर जोर दिया गया।
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन
राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने वक्फ कानून में संशोधन का समर्थन करते हुए इसे गरीब मुसलमानों के हित में बताया है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौहम्मद शमशाद मीर ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर अशराफ का कब्जा रहा है और इस संशोधन से पसमांदा मुसलमानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने अन्य मुस्लिम संगठनों पर पसमांदा मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और लोगों से संशोधन का समर्थन करने की अपील की। मंच ने देवपुरा चौक पर संशोधन का विरोध करने वालों का पुतला भी जलाया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहनवाज सलमानी ने भी इस बिल को आम मुसलमानों के हित में बताया है।
अष्टमी पर कन्या पूजन कर श्रद्धालुओं ने किया नवरात्र व्रत का पारायण
हरिद्वार में चैत्र नवरात्र अष्टमी पर श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर व्रत का पारायण किया। समाजसेवी कमल खड़का ने परिवार सहित नौ कन्याओं का पूजन किया और उन्हें उपहार भेंट किए। उन्होंने कन्या पूजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नारी शक्ति के सम्मान की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान देने की बात कही। इस अवसर पर कई लोग शामिल हुए और देश-समाज की सुख-समृद्धि की कामना की गई।