परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, अखिल शर्मा बने हरिद्वार के एआरटीओ प्रशासन

Listen to this article

देहरादून: सरकार ने परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 19 अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें चार आरटीओ शामिल हैं। देहरादून के दोनों आरटीओ हटाए गए हैं। सुनील शर्मा हल्द्वानी और शैलेश तिवारी परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजे गए हैं। संदीप सैनी अब देहरादून के आरटीओ प्रशासन होंगे, जबकि अनिता चमोला दून की नई आरटीओ होंगी।
अन्य तबादलों में, नवीन कुमार सिंह रुद्रपुर, रश्मि पंत ऋषिकेश, जितेंद्र बहादुर चंद रुड़की, पंकज श्रीवास्तव देहरादून, परविंदर राक्सी कर्णप्रयाग और निखिल शर्मा हरिद्वार के एआरटीओ प्रशासन बनाए गए हैं। ऋषिराणि मिश्रा और मोहित कोठारी को भी नई तैनाती मिली है। विपिन पांडे को काशीपुर में प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पूजा नयाल काशीपुर की एआरटीओ प्रशासन होंगी। हरीश रावल रुड़की और शशि दुबे कोटद्वार में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदीप रौथाण ऋषिकेश, आनंद वर्धन हरिद्वार और रमेश अग्रवाल टिहरी भेजे गए हैं।