बजट का 80 फीसदी दिसंबर तक खर्च करें: मुख्यमंत्री

Listen to this article

राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की योजना पर काम करने के निर्देश

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्त विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग दिसंबर तक अपने बजट का 80 प्रतिशत खर्च करें। बजट उपयोग की समीक्षा हर महीने मुख्य सचिव और हर तीसरे महीने मुख्यमंत्री स्वयं करेंगे। उन्होंने अगले 10 वर्षों और 2050 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की योजना पर काम करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास के लिए नए संसाधन जुटाने, बजट खर्च की नियमित निगरानी के लिए डिजिटल सिस्टम लागू करने और जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने विकसित भारत के विजन के लिए राज्य की अर्थव्यवस्था, संसाधन क्षमता विकास, जिला स्वास्थ्य और खेल पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में राज्य की जीएसडीपी वृद्धि दर 13 प्रतिशत से अधिक रही है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में बजट का 90 प्रतिशत व्यय हुआ है। मुख्यमंत्री ने राजस्व बढ़ाने और जल जीवन मिशन व आयुष्मान योजनाओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।