अल्मोड़ा: क्या बंदरों की बस्ती बन जाएगा?::संजय पाण्डे ने जिलाधिकारी से उठाई जनसुरक्षा की आवाज

Listen to this article

अल्मोड़ा में कृत्रिम रूप से छोड़े जा रहे बंदरों की बढ़ती संख्या गंभीर समस्या बन गई है, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने जिलाधिकारी से मिलकर इस पर चिंता जताई और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा अब “संघर्ष क्षेत्र” बन गया है, बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। पाण्डे ने इसे “सुनियोजित जैविक अतिक्रमण” बताते हुए प्रशासन से पूछा कि किसके आदेश पर बंदरों को छोड़ा जा रहा है। उन्होंने इस संकट की जांच के लिए विशेष समिति गठित करने, पकड़ अभियान चलाने, निगरानी चौकियां स्थापित करने और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सात दिनों में कार्रवाई न होने पर उच्च स्तर पर शिकायत करने की चेतावनी दी। पार्षद नवीन चंद्र आर्य ने भी इसे पूरे नगर के लिए आपात स्थिति बताया और तुरंत कार्रवाई की मांग की।