हरिद्वार: डा.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति,जनजाति वेलफेयर सोसाइटी ने शिवालिक नगर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा और विशिष्ट अतिथि नेशनल एक्शन फोरम ऑफ सोशल जस्टिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानकचंद थे। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार और उत्तराखंड सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गौतम ने शिक्षा, खेल, करियर, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों और व्यक्तियों को सम्मानित किया।
सोसाइटी के अध्यक्ष भानपाल सिंह और महासचिव चंद्रपाल सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अधिवक्ता महमूद प्राचा ने बाबा साहेब के संविधान निर्माण में योगदान को सराहा। नानकचंद ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। मुकेश कुमार और राजेश गौतम ने बाबा साहेब के संघर्षों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सभी को शुभकामनाएं दीं और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कोषाध्यक्ष देवेन्द्र भास्कर ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बीएस तेजियान, डा.केपी कौर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
2025-04-13