वरिष्ठ पत्रकार के घर में घुसा किंग कोबरा, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Listen to this article

हरिद्वार: बिल्वकेश्वर कॉलोनी में रविवार की सुबह एक अप्रत्याशित घटना घटी, जब वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा के घर में एक विशाल किंग कोबरा घुस आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे कुलभूषण शर्मा के छोटे भाई की पत्नी ने आंगन में खड़े स्कूटर के पास एक सांप देखा और शोर मचाया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, सांप पास ही स्थित एक भूमिगत नाली में घुस गया।
घटना की सूचना तत्काल वन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के सदस्य सनतन सिंह और जितेंद्र सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानी और धैर्य का परिचय देते हुए कोबरा को रेस्क्यू करने का प्रयास शुरू किया।
काफी देर तक चले प्रयास के बाद वन विभाग की टीम ने अंततः सांप को नाली से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सनतन सिंह और जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह कोबरा दस फीट से अधिक लंबा और अत्यधिक जहरीला है।
इस घटना से घर के सदस्य और आसपास के निवासी भयभीत हो गए थे। कोबरा के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद सभी ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू किए गए किंग कोबरा को सुरक्षित रूप से दूर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर शहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों के प्रवेश की चुनौती को उजागर किया है।