पौड़ी : पौड़ी पुलिस ने एक शातिर ब्लैकमेल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर लोगों को प्रेम जाल में फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोटद्वार कोतवाली में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि एक महिला और उसके पुरुष मित्र ने उन्हें बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली की है।
इस शिकायत के आधार पर कोटद्वार कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।
सीआईयू टीम की सहायता से पुलिस ने दोनों आरोपियों, नवजोत सिंह और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिला राहगीरों से लिफ्ट मांगकर वाहन चालकों से दोस्ती करती थी और फिर उन्हें प्रेम जाल में फंसाकर किसी होटल या कमरे में ले जाती थी।
आरोप है कि होटल में पहुंचने के बाद पहले से तय योजना के अनुसार नवजोत सिंह वहां पहुंचकर दोनों का वीडियो बना लेता था। इसके बाद वह उस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीड़ितों से मोटी रकम वसूलता था। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
माता कृष्णा उद्यान जिसका निर्माण नगर निगम सिंचाई विभाग की भूमि पर हुआ है इस बात का कोई भी स्पष्टीकरण नहीं हुआ है कि यह उद्यान सार्वजनिक रहेगा या प्रेम प्रकाश मंडल का होगा यह भी नहीं पता चला कि उक्त उधान जब से बना है आश्रम का ताला जड़ा है अब जनहित में इसका ताला खुलेगा जनता में इस बात को लेकर बड़ी उत्सुकता है
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रेम प्रकाश मंडल के मानव सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मंडल निर्धन परिवारों के कल्याण और जनहित के कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है।
हरिद्वार में प्रेम प्रकाश मंडल द्वारा नवनिर्मित माता कृष्णा उद्यान मानव सेवा का सुंदर उदाहरण है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।
गंगा की स्वच्छता और कुंभ 2027 के भव्य आयोजन के लिए भी उत्तराखंड सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।