हरिद्वार संक्षिप्त: हरिद्वार जनपद की ताजा खबरें, यहां देखें

Listen to this article

एक राष्ट्र एक चुनाव से धन और समय की बचत होगी: रमेश सिंह गडिया

हरिद्वार: राज्यस्तरीय जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश सिंह गडिया ने हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर आयोजित युवा समागम में कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने से धन और समय दोनों की बचत होगी और यह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चुनाव प्रक्रिया में ही सरकार का डेढ़ साल का समय चला जाता है जिससे विकास कार्यों के लिए कम समय मिल पाता है। भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ. अंकित सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस अवधारणा को सही बताया। उप प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से मतदान प्रतिशत भी गिरता है।

नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का अब घर पहुंचेगा ई-चालान- जिलाधिकारी

हरिद्वार: जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर निगरानी रखने और ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर ई-चालान की कार्रवाई के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सी पलड़िया ने बताया कि वर्तमान में 4 सीसीटीवी कैमरे कार्यरत हैं और 8 और लगाए गए हैं, जिससे नियमों का पालन न करने वालों के घर ई-चालान भेजे जा रहे हैं।

कुंभ मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, सड़क मार्गों का निरीक्षण

हरिद्वार: आगामी कुंभ मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से विभिन्न सड़क मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिडकुल से शिवालिक नगर, रानीपुर झाल, पुरानी गंग नहर और पतंजलि से सहदेवपुर होते हुए सुभाषगढ़ तक के मार्गों पर किए जाने वाले चौड़ीकरण और पुल निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इन्हें समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।

शिक्षक ही देश का स्वरूप तय करेगा: आशीष गौतम

हरिद्वार: भारतीय शिक्षण मंडल दिल्ली प्रांत के अभ्यास वर्ग में दिव्य प्रेम मिशन के अध्यक्ष आशीष गौतम ने कहा कि शिक्षक ही समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने उत्तराखंड के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को सराहा। अभ्यास वर्ग का आयोजन महाराजा अग्रसेन आश्रम में किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और शिक्षा नीति में परिवर्तन पर विचार किया जा रहा है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय संगठन मंत्री शंकरानंद और प्रो. रवि प्रकाश टेकचन्दानी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन मिल रहा है।

अग्रवाल समाज को एकजुट करने के लिए 31 सदस्यीय समिति का गठन जल्द

हरिद्वार: श्रीअग्रवाल संगठन ज्वालापुर के गठन के लिए कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन की रूपरेखा और उद्देश्यों पर चर्चा हुई। सदस्यों ने अग्रवाल समाज को एकजुट करने और उनके सुख-दुख में सहयोग करने का निर्णय लिया। जल्द ही 31 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा जो सामाजिक, सांस्कृतिक और सेवा गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेगी।