अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
हरिद्वार: अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर, मुख्य विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी स्वीप) के निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्रों और निजी संस्थाओं में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। “मेरा काम मेरी पसंद, मेरा वोट मेरी आवाज” थीम पर केंद्रित इस कार्यक्रम में श्रमिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई और वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य कार्यक्रम होटल गार्डेनिया में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों ने भाग लिया। नोडल अधिकारी स्वीप ने प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर दिया। प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई और मानव श्रृंखला बनाकर पहली बार वोट डालने वालों को प्रेरित किया गया।
जिला समन्वयक स्वीप आशुतोष भंडारी और सिविल जज सिमरनजीत कौर सहित अन्य अधिकारियों ने वोटर हेल्पलाइन (1950) और वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाने और संशोधन कराने की प्रक्रिया बताई।
कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट और कट आउट के समक्ष फोटो खिंचवाई गई और हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया गया।
हरिद्वार कौशल केंद्र का शुभारंभ
हरिद्वार: ग्राम जमालपुर कलां में स्किल्ड जनशक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से हरिद्वार कौशल केंद्र का शुभारंभ हुआ। निर्मल ऋषि एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित इस केंद्र में निर्बल वर्ग के छात्रों को कम या निःशुल्क शुल्क पर कंप्यूटर, अंग्रेजी, कम्युनिकेशन स्किल और व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी जाएगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक कुमार ने बताया कि संस्थान में कंप्यूटर लैब और वाई-फाई की सुविधा है। केंद्र की निदेशक कनिका गुप्ता और ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह असवाल ने ग्रामीण छात्रों को इससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला।
ट्रस्टी अनुभा गुप्ता, अलंकार गुप्ता और सचिव मनीष अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
महानगर व्यापार मंडल ने की पार्किंग की मांग
महानगर व्यापार मंडल ने शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए मध्य हरिद्वार, ज्वालापुर, ललतारौ पुल, उत्तरी हरिद्वार व जगजीतपुर में अतिरिक्त पार्किंग स्थल बनाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने इस संबंध में एचआरडीए वीसी को ज्ञापन सौंपा।
हरिद्वार में भागवत कथा
हरिद्वार में जारी श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन आचार्य रविशंकर नैमिषारण्य ने सत्संग, धर्म और गंगा दर्शन को जीवन सफल बनाने का सार बताया। महंत विष्णु दास महाराज ने भागवत कथा को ज्ञान का भंडार कहा।
जत्थेदार का स्वागत
गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति ने धर्मनगरी पहुंचे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के प्रतिनिधि जत्थेदार करनवीर सिंह का स्वागत किया। उन्होंने एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने और बच्चों को धर्म की शिक्षा देने का आह्वान किया।
बीएचईएल में नई नियुक्ति
एस.एम. रामनाथन ने बीएचईएल के इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
राज्यमंत्री का स्वागत
राज्य पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष बनाए गए सुनील सैनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने ईमानदारी से काम करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही।
ईमानदार रिक्शा चालक सम्मानित
पंजाब के यात्रियों का बैग लौटाने वाले रिक्शा चालक शिव सागर शाह को एसएसपी ने अपने कार्यालय में बुलाकर फूल माला पहना कर और नकद राशि देकर सम्मानित किया।