अल्मोड़ा: ( संजय पांडे ) सीआईएससीई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में कूर्मांचल एकेडमी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किया है। यह सफलता विद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण और विद्यार्थियों की अथक मेहनत का जीवंत उदाहरण है।
इंटरमीडिएट परीक्षा में नकुल पांडे ने 94.25% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उल्लेखनीय है कि नकुल ने वर्ष 2023 में 10वीं कक्षा में भी विद्यालय में टॉप किया था, और तब अल्मोड़ा तथा नैनीताल जिले में भी पहला स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। नकुल के पिता, श्री महेश चंद्र पांडे, आकाशवाणी अल्मोड़ा में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। जन्मेजय पांडे ने भी इंटरमीडिएट में 94.25% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान साझा किया है।
हाईस्कूल परीक्षा में मयूर भंडारी ने 98% अंक अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
कूर्मांचल एकेडमी की छात्रा मैत्रेय पुरोहित ने भी अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उच्च अंक प्राप्त किए हैं। मैत्रेय के पिता स्वास्थ्य विभाग में ए.सी.एम.ओ. के पद पर कार्यरत हैं। नकुल और मैत्रेय दोनों ही अपनी लगन और कठिन परिश्रम के लिए जाने जाते हैं।
इस अभूतपूर्व सफलता पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे, रामशिला वार्ड के पार्षद श्री नवीन आर्य, गांधी पार्क वार्ड के पार्षद दीप चंद्र जोशी, एडवोकेट अखिलेश टम्टा, नंदन लाल साह, गौरव जोशी, भगवती जोशी, हंसा पांडे, हेम चंद्र पांडे, किरन पांडे, आशीष जोशी, देव सिंह टगणिया, जन्मेजय पांडे आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन मेधावी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के निदेशक मोहित बिष्ट और प्रधानाचार्य के.के. पंत ने इस शानदार उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने भविष्य में भी इसी प्रकार के उत्कृष्ट परिणामों की निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद जताई है।