हरिद्वार के 42 स्कूलों में योग और चित्रकला की भव्य प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के नन्हें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बहादराबाद, भगवानपुर और अन्य ब्लॉकों के बच्चों ने योग और कला में अपना जौहर दिखाया। विभिन्न विद्यालयों के कई छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्रों का गौरव बढ़ाया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. स्वास्तिक सुरेश और राष्ट्रीय आयुष मिशन हरिद्वार के नोडल अधिकारी डॉ. अवनीश उपाध्याय ने इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में योग जागरूकता का महत्वपूर्ण अभियान बताया। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। आयोजकों ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की प्रविष्टियाँ अब जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुनी जाएंगी। यह आयोजन बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और योग को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।