हरिद्वार के श्रीगुरू सेवक निवास उछाली आश्रम में श्रीश्री 1008श्री महंत साकेतवासी श्री रामेश्वर दास महाराज की 65वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीमहंत बिष्णुदास जी महाराज ने कहा कि गुरु के प्रति सच्ची निष्ठा ही शिष्य की प्रगति का मार्ग है। संतों और महंतों ने उनके त्याग, तपस्या, सेवा और सनातन धर्म के लिए किए गए कार्यों को याद किया। श्रीमहंत दुर्गादास महाराज और श्रीमहंत प्रेम दास महाराज सहित श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों में श्रीमहंत प्रमोद दास जी महाराज,श्रीमहंत प्रहलाद दास जी महाराज,श्रीमहंत जगदीश दास जी महाराज,महंत शंकरदास जी महाराज,महंत घनश्याम दास जी महाराज,पुनीत दास सहित कई अन्य संत शामिल रहे। इस दौरान विभिन्न प्रांतो से आए उनके श्रद्वालु शिष्यों ने भी साकेतवासी श्रीमहंत रामेश्वरदास जी महाराज को श्रद्वा सुमन अर्पित कर आर्शीवाद प्राप्त किए।
2025-05-14