आवारा पशुओं की समस्या: बंद पड़ा कांजी हाउस खोलने की मांग

Listen to this article

हरिद्वार में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर एक याचिका जिलाधिकारी को सौंपी गई है। याचिकाकर्ता कमल भदौरिया और चेतन भदौरिया ने बताया कि पहले फाउन्ड्री गेट के पास स्थित कांजी हाउस में इन पशुओं को रखा जाता था, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई थी। कांजी हाउस बंद होने के कारण अब पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से कांजी हाउस को पुनः चालू करने का अनुरोध किया है ताकि शहर में व्यवस्था बनी रहे और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।