पीसीआई का लक्ष्य भारत को वैश्विक व्यापार में शीर्ष पर पहुंचाना: प्रदीप मिश्रा, सरकार

Listen to this article

हरिद्वार: एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) का मुख्य उद्देश्य भारत को दुनिया का बिजनेस सिरमौर बनाना है। पीसीआई एमएसएमई मंत्रालय के साथ मिलकर देश के उद्योगों की प्रगति के लिए लगातार कार्यरत है। यह बात पीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कही। उन्होंने बताया कि पीसीआई महिलाओं, युवाओं और व्यापारियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है, जहां उन्हें अपने व्यवसाय से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त होता है।
स्थानीय होटल में आयोजित एमएसएमई पीसीआई कार्यशाला में प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पीसीआई का लक्ष्य भारत को आत्मनिर्भरता के मिशन में आगे बढ़ाते हुए वैश्विक व्यापार में अग्रणी स्थान दिलाना है। उन्होंने जानकारी दी कि पीसीआई की 22 राज्यों में 708 शाखाएं कार्यरत हैं, जिनसे 2 लाख से अधिक लोग जुड़े हुए हैं। उन्होंने एमएसएमई यानी लघु और मध्यम उद्योगों को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि भारत सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं।
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि किसी भी सरकारी योजना की सफलता तभी सुनिश्चित होती है जब वह सही मायने में जनता तक पहुंचे। पीसीआई भारत सरकार की योजनाओं को आम व्यापारियों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है, जो मंत्रालय और आम जनता के बीच एक पुल का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रमोशन काउंसिल का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों, उद्यमियों और आम जनता के मध्य एक सुगम वातावरण तैयार करना है, ताकि समाज के निचले स्तर का व्यापारी भी केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति ने अतिथियों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वराज राय, उपाध्यक्ष नीतू कुंवर बर्शिंग राव, उपाध्यक्ष (उद्योग), महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना जैन, कार्यक्रम संयोजक एवं हरिद्वार प्रभारी डॉ उर्मिला पांडेय, मानसी विरमानी, रंजीता झा, पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पाण्डेय, संतोष झा, विकास राजपूत, आशीष विरमानी, अर्चना झा, सुधा राठौर, संगीता बंसल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीषा चौहान ने किया।