देवी अहिल्याबाई का जीवन समाज के लिए प्रेरणादाई है-त्रिवेन्द्र सिंह रावत

Listen to this article

हरिद्वार में भाजपा जिला कार्यालय पर देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें भारतीय संस्कृति में नारी गरिमा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक है, जिन्होंने बद्री-केदार धाम और हरिद्वार सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में उनकी प्रतिमा स्थापित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की थी।
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान ने अहिल्याबाई के व्यक्तित्व को अथाह और ऊंचा बताया, वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने उन्हें भगवान शिव की साधिका और भारत की एकता व अखंडता की धारा प्रवाहित करने वाली बताया। हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भी अहिल्याबाई के जीवन को भारतीय धर्म संस्कृति में प्रकाशित आत्मा का पर्याय और वीरता व मूल्यों की देवी बताया।
कार्यक्रम संयोजक आशु चौधरी ने सभी को अहिल्याबाई के विचारों से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर हरिद्वार महापौर किरण जैसल सहित भाजपा के कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।