मुख्यमंत्री धामी की सौगात: सुकरासा नदी पर पुल बनने से 11 गांवों को मिलेगा लाभ

Listen to this article

हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सुकरासा नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्रवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भव्य स्वागत किया। इस पुल को जनता के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है, जिससे 11 गांवों के लगभग 38,610 निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।

पुल की आवश्यकता और स्वीकृति

स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि सुकरासा नदी पर पुल की अत्यधिक आवश्यकता थी क्योंकि यह कई गांवों के लिए आवागमन और जनसंपर्क मार्ग की एक बड़ी समस्या थी। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी का त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया, जिन्होंने तत्काल इस परियोजना के लिए बजट और सभी आवश्यक स्वीकृतियां जारी कीं।

₹543.85 लाख का बजट स्वीकृत

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्ताव पर संयुक्त सचिव राजेंद्र सिंह पतियाल ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत, पथरी से बहादराबाद मार्ग पर सुकरासा गांव के निकट पथरी रोह नदी पर 36.00 मीटर स्पान के प्री-स्ट्रेस आरसीसी सेतु के नवनिर्माण कार्य के लिए ₹543.85 लाख के बजट की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

इन गांवों को मिलेगा फायदा

इस पुल के निर्माण से बहादराबाद, रोहालकी, रोहालकी किशनपुर उर्फ इक्कड़, कलंजरा जदीद, झबीरन, झबरेड़ी कलां, अलीपुर इब्राहिमपुर, आदर्श टिहरीनगर, ऐथल बुजुर्ग, पथरी फोरेस्ट रेंज और मलकपुर जैसे गांवों के निवासियों को आवागमन में बहुत आसानी होगी।