हरिद्वार, 05 जुलाई 2025: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार में ‘वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी’ (Vote for Earth, Vote for Democracy) थीम पर एक विशाल पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ईवीएम (EVMs) और वीवीपैट (VVPATs) वेयरहाउस तथा विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आकांक्षा कोंडे और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर, जनपद के विभिन्न सरकारी, अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों और वन प्रभाग में जनपदीय अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया।
सीडीओ कोंडे ने सभी को पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनके संरक्षण पर जोर दिया ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित पर्यावरण मिल सके। उन्होंने सभी से पर्यावरण के प्रति सजग रहने और जल, वायु तथा धरती की रक्षा के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने की अपील की।
वन रेंज अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर बड़, आंवला, कनक, आम, कनेर, कांजी और जामुन के पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पर्यावरण प्रेमी, स्वीप (SVEEP) आइकॉन और सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के सदस्य उपस्थित रहे।
इस दौरान, सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (ADM) दीपेंद्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) कुश्म चौहान, पीडी के.एन. तिवारी, जिला विकास अधिकारी (DDO) वेदप्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) के.के. गुप्ता, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली, स्वीप आइकॉन वैशाली शर्मा, रमेश भटेजा, मनोज कुमार, एनडीआरएफ (NDRF) की 15वीं वाहिनी, सीनियर सिटीजन आदि उपस्थित थे।
2025-06-05