राजाजी टाइगर रिजर्व ने विश्व पर्यावरण दिवस पर चलाया स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान

Listen to this article

हरिद्वार/ऋषिकेश, 5 जून 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हरिद्वार और ऋषिकेश के पवित्र स्थलों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया। यह अभियान गत वर्ष की थीम “विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण का अंत” पर केंद्रित था।
राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत चीला, हरिद्वार और गौहरी रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एनजीओ वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी देहरादून (Waste Warriors Society Dehradun) के सहयोग से यह पहल की। मानसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple) और नीलकंठ महादेव मंदिर (Neelkanth Mahadev Temple) के पैदल मार्गों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया, जहाँ से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और अन्य अजैविक कचरा इकट्ठा किया गया। एकत्रित कचरे को रीसाइक्लिंग (Recycling) के लिए डंपिंग यार्ड (Dumping Yard) भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण मुहिम में राजाजी टाइगर रिजर्व के स्टाफ और वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी देहरादून के सदस्यों के अलावा स्थानीय ग्रामीण, पैदल यात्री, मंदिर समिति के सदस्य, ई.डी.सी. (EDC) सदस्य और नगर पालिका/नगर निगम के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
इसके अतिरिक्त, चीला रेंज (Chila Range) में भी कर्मचारियों ने चंडी-चीला वन मोटर मार्ग पर साफ-सफाई अभियान चलाया। राजाजी टाइगर रिजर्व ने इस अवसर पर राजस्व विभाग के साथ मिलकर पटना वाटर फॉल (Patna Water Fall) क्षेत्र में वृक्षारोपण (Tree Plantation) कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता और प्लास्टिक प्रदूषण (Plastic Pollution) के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना और पवित्र स्थलों को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना था।
इस मौके पर श्री अजय लिंगवाल (वन्यजीव प्रतिपालक हरिद्वार), सुश्री चित्रांजलि नेगी (वन्यजीव प्रतिपालक चीला), श्री बिजेंद्र दत्त तिवारी (वन क्षेत्राधिकारी हरिद्वार/चीला), श्री दीपक रावत (वन क्षेत्राधिकारी गौहरी/रवासन) और श्री गणेश भागुना (उपराजिक हरिद्वार) सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया।