देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आम जनता की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने जिला पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए लंबे समय से लंबित पड़ी फाइल को आगे बढ़ाते हुए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी तक लोग एक ही दुकान से राशन लेने को मजबूर थे, जिससे भीड़ और लंबी कतारें लगती थीं। इस समस्या को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने नई सस्ता गल्ला राशन दुकानों के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं।
विभिन्न नगर निगमों और नगर पालिका क्षेत्रों के तहत नई सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 से 27 मई तक निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जून 2025 कर दिया गया है।
जिले के नगर निगम और नगर पालिका परिषद क्षेत्रों के अंतर्गत नई राशन दुकानों के लिए कई स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें देहरादून के दीपनगर/चकशाहनगर/डिफेंस कॉलोनी, करागी/देहराखास/विद्या विहार, बंजारावाला/मुस्लिम बस्ती, ब्रहमणवाला/संस्कृतिलोक कॉलोनी, ब्रहा्रमपुरी शामिल हैं। मियांवाला के अंतर्गत नत्थुवाला, बालावाला; डालनवाला के अंतर्गत बारीघाट कैनाल रोड, दून विहार जाखन; नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत अम्बेडकर चौक, अद्वैतानंद मार्ग, मुखर्जी चौक, आईडीपीएल, इन्द्रानगर, आशुतोष नगर; क्लेमेंटाउन के अंतर्गत लक्खीबाग/मुस्लिम कॉलोनी, भारूवाला/इन्दरपुरी फार्म डिकोटा, भंडारीबाग; कनाट प्लेस के अंतर्गत चुक्खुवाला; नगर पालिका मसूरी के अंतर्गत बर्लोगंज; रायपुर के अंतर्गत हरबंशवाला, महेश्वरी विहार, जैन प्लॉट, नेहरूग्राम, डांडा लखौंड; प्रेमनगर के अंतर्गत शांति विहार/गोविंदगढ़, विजयपार्क; और सहसपुर के अंतर्गत चोयला/चंद्रबनी में स्थल प्रस्तावित हैं।
इसके अतिरिक्त, जनपद में कुल 3,87,954 राशन कार्ड हैं, जिनमें अंत्योदय अन्न योजना के 37,312, प्राथमिक परिवार के 2,19,827, और उत्तराखंड राज्य खाद्य योजना के 1,30,815 राशन कार्ड शामिल हैं। इनमें से केवल 35,393 राशन कार्ड ही सत्यापित हुए हैं, और 1,445 कार्ड निरस्त भी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को टीमें गठित कर जिले में सभी श्रेणी के राशन कार्डों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए हैं।
2025-06-13