सीमा पर जांच के दौरान 14 कोरोना संक्रमित मिले
जनपद में सोमवार को 184 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जनपद की सीमा पर जांच के दौरान 14 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उन्हे बॉर्डर से ही लौटा दिया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 184 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। विभाग ने 20071 लोगों का कोविड सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। सीसीसी में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 120, जबकि डीसीएचसी अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 77 तथा डीसीएच अस्पताल में 15 लोग भर्ती किये गए हैं। होम आइसोलेट किये गए मरीजों की संख्या 154 दर्ज की गई है। सोमवार को जिले में 366 एक्टिव केस थे। जनपद में अबतक 15011 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 04 लोग कोरोना से जंग जीतकर सीसीसी से घर भेज दिए गए। दूसरी ओर जनपद के बॉर्डर पर कुल 12 हजार 624 लोगों का कोरोना रेपिड टेस्ट किये गए जिसमें से 12 हजार 610 लोग नेगेटिव, जबकि 14 लोग पॉजिटिव पाए गए। बॉर्डर पर संक्रमित पाए गए सभी लोगों को वापस लौटा दिया गया। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि जनपद में अब तक 7 लाख 24 हजार 532 लोगों के सैँम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 7 लाख 15 हजार 709 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 8 हजार लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।