बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को हरिद्वार में बैंक कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध किया। बैंकों के अंदर निजीकरण के खिलाफ पंपलेट हाथ में लेकर विरोध जताकर निजीकरण पर रोक लगाने की मांग उठाई। सोमवार को उत्तरांचल बैंक इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले पंजाब नेशनल बैंक की अहमदपुर शाखा में बैंक कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ हाथों में पंपलेट लेकर विरोध किया। महामंत्री राजकुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार बैंकों का निजीकरण कर कर्मचारियों को सड़क पर लाने का काम कर रही है। लगातार सरकार कर्मचारी विरोधी नीतियों को लाने का काम कर रही है। जिससे देशभर के समस्त विभागों के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। किसी भी सूरत में बैंकों का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए चाहे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़े। उन्होंने कहा कि बैंकों के निजीकरण करने के कार्य पर जल्द रोक लगाई जाए। इस दौरान सीएमएस रावत, उमा, नैना, आभा, सुषमा, अतुल त्यागी, मनीषा, महेश, ललित उप्रेती, संजय गुप्ता आदि शामिल रहे।
2021-08-09