खेल राष्ट्रीय एकता और अखंडता की
भावना पैदा करते हैं- कमांडेंट पाल
राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह समारोह के अवसर पर डायनामिक मार्शल आर्ट वूशु एकेडमी मिस्सरपुर कनखल द्वारा आयोजित दो दिवसीय मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि 40 बटालियन पीएसी के कमांडेंट तथा रेलवे के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ददन पाल सिंह ने किया इस अवसर पर उपवा की अध्यक्ष श्रीमती आभा पाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी
कमांडेंट पाल ने कहा कि जहां खेलों का मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य और उसकी प्रतिभा से संबंध है वही खेल देश के नागरिकों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना पैदा करते हैं
कार्यक्रम के मुख्य संयोजिका श्रीमती आरती सैनी ने कहा कि मार्शल आर्ट एकेडमी ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास के लिए कार्य करती है लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह सप्ताह के तहत यह आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य लोगों में खेल की भावना के साथ साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना को जगाना है
समापन समारोह में जूनियर एवं सीनियर मार्शल आर्ट वूशु खेल प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि कमांडेंट ददन पाल सिंह और श्रीमती आभा पाल ने संयुक्त रूप से पुरस्कार वितरण किया इस अवसर पर मार्शल आर्ट कोच पायल सैनी ,,दीपक , अमित सैनी, लव कुश ज्वाला, ईशा भारती ,सीमा, सुनीता चौहान, शिवांश ,समर्थ आर्य ,अभिनव आदि उपस्थित थे जिला वूशु एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने विचार रखें
समापन समारोह के अवसर पर आयोजित जूनियर एवं सीनियर मार्शल आर्ट खेल प्रतियोगिता के वूशु खेल में विभिन्न वर्गों में बालिकाओं में काजल ,वर्षा, इशिता, अर्पिता, वंशिका,शालू चौहान, टीना ,राधा, मोहिनी ,नेहा, सारिका, जूली, lआयुषी ,पायल ,आयुषी ,अंशु ,पूजा, नेहा ,सेजल ,दुर्गा ,अदिति ,निशा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि साक्षी, शालू ,दीपमाला, शहरूल, सारिका, अंजलि, अर्चना ,निशा ने रजत पदक प्राप्त किए है मुस्कान ,सुहानी ,खुशी ,मुस्कान ,सानिया ,आरती, कनिका, मनीषा, शीतल, दीपमाला, अनुराधा, रिया ,कनिका ने कांस्य पदक प्राप्त किए
बालक वर्ग में नैतिक सुमित ,प्रभाकर ,समर्थ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए जबकि मनन, अरविंद ,भावेश, प्रियांश ने कांस्य पदक प्राप्त किया मोनू, मानव, निखिल, हर्षित, देवेश, कार्तिक ने कांस्य पदक प्राप्त किए