बड़ी खबर: संगठित अपराध की रीढ़ तोड़ने के लिए जनपद पुलिस टीम के रूप में काम करे -एसएसपी

Listen to this article

थाने कोतवाली और पुलिस चौकी आने वाले हर पीड़ित की सुनवाई हो

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं को धरातल पर उतारने के लिए शनिवार रात जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि बड़े सरगनाओं को टारगेट बनाकर कार्रवाई की जाए। संगठित अपराध की रीढ़ तोड़ने के लिए पूरे जिले की पुलिस एक टीम के रूप में काम करे। थाने कोतवाली और पुलिस चौकी आने वाले हर पीड़ित की सुनवाई की जाए। जिला पुलिस मुख्यालय पर शनिवार रात करीब तीन घंटे चली बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्ययोजना बनाते हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जरायम पेशे से जुड़े छोटे अपराधियों के बजाय उनके सरगनाओं पर कार्रवाई करने को कहा। अवैध शराब, स्मैक, चरस आदि का धंधा करने वालों से पूछताछ करते हुए बड़े सौदागरों को गिरफ्तार करने की हिदायत दी। साथ ही संगठित अपराध पर कार्रवाई करने को भी कहा। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि थाने कोतवाली और पुलिस चौकी आने वाले हर पीड़ित की बात सुनें और यथासंभव कार्रवाई करें। मीटिंग में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,एएसपी रेखा यादव,सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान,सीओ सिटी मनोज ठाकुर सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना कोतवाली और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।