बड़ीखबर: कार्बेट का ढिकाला जोन भी आज पर्यटकों के लिए खुला

Listen to this article

विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडेय ने फीताकर पर्यटकों को किया रवाना

रामनगर। कॉर्बेट का ढिकाला जोन को आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। धनगढ़ी स्थित ढिकाला के प्रवेश द्वार पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट व पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडेय ने फीता काटकर, हरी झंडी दिखा पर्यटकों को पार्क में प्रवेश हेतु रवाना किया। उन्होंने बताया कि हर साल ढिकाला को 15 जून को बंद किया जाता है। जबकि 15 नवम्बर को ढिकाला को पर्यटकों के रात्रि विश्राम व कैंटर सफारी के लिए खोला जाता है। पहले दिन देशी – विदेशी पर्यटक रात्रि विश्राम को गए हैं(GS)