वाहन स्वामियो को पुलिस से लेनी होगी अनुमति
हरिद्वार। तीर्थनगरी में बेतरतीब यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अब ई-रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित किया जा रहा है। लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी साथ ही रिक्शा चालकों के लिए भी सहूलियत होगी। तीर्थनगरी में विशेष रूप से कनखल और हरिद्वार क्षेत्र में सड़कों पर चलने वाले ई रिक्शा हमेशा से जाम और परेशानी का कारण साबित होते रहे है,लेकिन अब हरिद्वार पुलिस ने इन सभी वाहनों को चलाने के लिए न केवल रूट निर्धारण करना तय किया है बल्कि इन वाहनों को चलाने के लिए वाहन स्वामी को पुलिस से अनुमति भी लेनी पड़ेगी। इन सभी वाहनों को अलग-अलग रंग के पास पुलिस द्वारा मुहैया कराए जाएंगे जिसके बाद ही यह वाहन अनुमति अनुसार मार्ग पर चल पाएंगे। बिना अनुमति लिए चलने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस अब कड़ी कार्रवाई करेगी। पहले चरण की यह व्यवस्था आगामी 1 दिसंबर 2022 से शहर में लागू हो जाएगी। आपको बता दें कि हरिद्वार में पूरे साल यात्रियों का आना जाना लगा रहता है जिसके कारण यहां पर दिनोंदिन ई-रिक्शा और ऑटो की संख्या बढ़ती जा रही है और यह सब अब यातायात व्यवस्था को लचर बना रहे हैं। तीर्थनगरी हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पहले भी पुलिस प्रशासन द्वारा कई तरह के दावे किए गए लेकिन वे धरातल पर नहीं उतर पाए। अब एक बार फिर हरिद्वार पुलिस ने आगामी 1 दिसंबर से हरिद्वार के 16 रूट निर्धारित कर इन्हीं ई-रिक्शा चालको को चलने की अनुमति दी जाएगी। जिन चालकों के पास या अनुमति नहीं होगी, वह इन मार्गो पर नहीं चल सकते। यह व्यवस्था फिलहाल शुरुआत में कनखल और कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में लागू की जाने वाली है। पुलिस द्वारा इन वाहनों को अब अलग-अलग रंग के अनुमति अनुसार पास जारी किए जाएंगे। इन पास के बिना कोई भी ई-रिक्शा का चालक किसी अलग क्षेत्र में नहीं चल सकेगा।