हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दियां। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के अनुसार मंगलवार शाम सलेमपुर महदूद निवासी विनोद जब अपने घर पहुंचे तो देखा कि उसकी 23वर्षीय तड़प रही थी। आनन-फानन में उसे एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने परिजनों को बताया कि युवती ने संभवत जहरीला पदार्थ का सेवन किया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया पुलिस को घर की तलाशी लेने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को बुधवार को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
2022-12-14