ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में होगा, सुविधाओं का विस्तार : सीए आशुतोष पांडेय

Listen to this article

पूर्वांचल उत्थान संस्था हरसंभव सहयोग के लिए समर्पित

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के संयोजक सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के विस्तार में हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि लालढांग क्षेत्र में उच्च स्तरीय हास्पिटल की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी और बाबा बालकदास ने हास्पिटल की स्थापना कर पुनीत कार्य किया है। ऐसे में उन्होंने पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से सहयोग करने का निर्णय लिया और बाबा बालकदास से मुलाकात कर आश्वासन दिया है।गौरतलब है कि बुधवार को सीए आशुतोष पांडेय नजीबाबाद रोड पर स्थित सजनपुर पीली गांव, थाना श्यामपुर में निर्मित ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल पहुंचे और बाबा बालकदास जी महाराज से भेंटवार्ता की। उन्होंने हास्पिटल के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए सुविधाओं के विस्तार में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि बाबा बालक दास जी निस्वार्थ सेवा भाव से जनहित में कार्य कर रहे हैं। एक ग्रामीण परिवेश में बिना सरकारी मदद के हास्पिटल चलाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में सामाजिक संस्था का पदाधिकारी होने के नाते उन्होंने बाबा का सहयोग करना उचित समझा। इस कड़ी में बुधवार को हास्पिटल पहूंचकर बाबा से भेंट वार्ता की। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल उत्थान संस्था सदैव सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को प्रोत्साहन देने का कार्य करती चली आ रही है। बाबा बालकदास महाराज ने कहा कि सीए आशुतोष पांडेय से विभिन्न विषयों पर चर्चा की है।