उत्तराखंड कै बेरोजगार आज तीसरे दिन शनिवार को धरने पर डटे रहे। वह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने की मांग कर रहे हैं। हंगामे की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
देहरादून में प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ का प्रदेश बंद बेअसर रहा। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में बेरोजगार युवाओं ने प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किया।
राजनीतिक दल भी उनके समर्थन में सड़कों पर उतरे। हंगामे की आशंका को देखते हुए जगह-जगह भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। राजधानी देहरादून में कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार देर रात तक बेरोजगार धरना-प्रदर्शन में डटे रहे। पुलिस उन्हें मनाने का प्रयास करती रही(GS)