क्राइम न्यूज़: चेक में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Listen to this article

छह-छह लाख रूपये के चेकों पर 96 लाख रूपये रकम की दर्ज

देहरादून। व्यापार के लिए सिक्योरिटी हेतु दिए गए चेक में धोखाधड़ी करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अग्रिम दिए गए चेक पर धोखाधड़ी से कई गुना अधिक रकम दर्ज करने के तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। देहरादून के राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि विनोद निवासी दून ट्राफलगर अपार्टमेंट ने तहरीर देकर कहा कि उनका वीणा शर्मा से कारोबारी लेनदेन था। जिसके चलते वीणा शर्मा को उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर कुछ चेक कई वर्ष पूर्व दिए थे। चेकों पर छह लाख रूपये रकम दर्ज की गई थी। आरोप है कि वीणा के पुत्र अर्जुन शर्मा, उसकी पत्नी अभिलाषा निवासी गढ़ी कैंट रोड, निकट टपकेश्वर मंदिर और सुरेंद्र चौहान निवासी इंदिरानगर ने धोखे से छह छह लाख रूपये के चकों पर 96 लाख रूपये रकम दर्ज कर दी। आरोप है कि ऐसे तीन चेक बैंक में लगा दिए गए। जिनका कि उन्होंने जिस बैंक खाते के चेक दिए था उन्होंने 2009-10 में बंद कर दिया था। पीड़ित को कोर्ट से नोटिस मिलने पर मामले का पला लगा। इसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराया । पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी(GS)