मेयर अनिता शर्मा ने पांच साल के अपने कार्यकाल को बताया बेमिसाल
हरिद्वार। कार्यकाल पूरा होने पर नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों व नगर निगम की श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों ने मेयर अनिता शर्मा को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी का आभार व्यक्त करते हुए मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि कार्यकाल के दौरान सभी का सहयोग मिला। जिन मुद्दों पर जनता ने जीताकर भेजा था। उन मुद्दों को पूरा करने का पूरा प्रयास किया। खासतौर पर मेडिकल कालेज जैसी जनसुविधा स्थापित करना उनकी खास उपलब्धि रही है। मेयर ने कहा कि पांच साल का उनका कार्यकाल पांच साल बेमिसाल रहा है। पांच साल पूरे होने के बाद भी ऐसा लग रहा है कि जैसे अभी काम शुरू ही किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विरोध भी झेलना पड़ा। लेकिन उन्होंने राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए पूरे समर्पित भाव से काम किया। जिसका उन्हें संतोष है। पार्षद उदयवीर चौहान, पार्षद जफर अब्बासी, सुनील कुमार, श्रमिक नेता सुरेंद्र तेश्वर, राजेंद्र श्रमिक आदि ने कहा कि मेयर अनिता शर्मा का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि पांच साल बेमिसाल रहे हैं। तमाम विरोध और अड़चनों के बावजूद मेयर अनिता शर्मा ने विकास कार्य को गति प्रदान की। जनता ने जो विश्वास मेयर पर जताया। उस पर वे पूरी तरह खरी उतरी।