घटना अखाड़ा परिषद में बढ़ते मतभेदों को दर्शाती है
प्रयागराज दारागंज में दो अलग-अलग अखाड़ों में हुई बैठकों के दौरान अखाड़ा परिषद के दो अलग-अलग धड़ों के बीच मारपीट हो गई। यह विवाद भूमि आवंटन को लेकर हुआ।
दोनों धड़े आमने-सामने: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पद को लेकर संतों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। एक धड़ा अध्यक्ष रवींद्र पुरी को मानने को तैयार नहीं है। जबकि अखाड़े का बहुमत उनके साथ बताया जाता है ।
विदित हुआ है कि भूमि आवंटन को लेकर मेला कार्यालय में पहुंचे दोनों धड़ों के संतों में कहासुनी हुई जो मारपीट में बदल गई। वहां मौजूद जूना अखाड़े के संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
आनंन-फानन दूसरे धड़े ने शाही स्नान और पेशवाई जैसे शब्दों को बदलकर कुंभ छावनी
प्रवेश और कुंभ अमृत स्नान नाम कर दिया।
यह विवाद अखाड़ा परिषद में एकता और संगठन को चुनौती दे रहा है।