20 पेटी अंग्रेजी शराब समेत दबोचा

Listen to this article


हरिद्वार:  ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अंग्रेजी शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत शराब आदि मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नहर पटरी स्थित खंडहर के पास से कपिल पुत्र मुकेश निवासी लाल मंदिर कॉलोनी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 20पेटी बरामद हुई हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, एसआई नवीन सिंह नेगी,कांस्टेबल रोहित कुमार,मनोज डोभाल,अमित गौड़,अर्जुन चौहान शामिल रहे।