हरिद्वार में वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नौ वाहन बरामद किए हैं जिनमें से आठ बाइक और एक स्कूटी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य नशे की लत के चलते वाहन चोरी करते थे। उन्होंने सिडकुल थाना क्षेत्र से सात बाइकें चोरी की थीं। पुलिस अभी भी स्कूटी चोरी के स्थान का पता लगा रही है।
पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय से सिडकुल थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार ने एसपी सिटी को इन घटनाओं का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। सिडकुल थाना पुलिस ने घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और चार संदिग्धों को दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों की पहचान सौरभ कुमार, सोहेल, राहिल और हर्ष यादव के रूप में हुई है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
चोर गिरोह का पर्दाफात करते हुए एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।