हलद्वानी : नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद मीणा ने साइबर धोखाधड़ी में शामिल एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के सरगना समेत छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य सामग्री बरामद की है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई:
एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि 29 जनवरी को एसओजी प्रभारी संजीत राठौर को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहरी राज्यों से हल्द्वानी आकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंकों में फर्जी खाते खुलवा रहे हैं। इन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी की रकम को इधर-उधर करने में किया जा रहा है।
टीम का गठन:
एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर और थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता को भी शामिल किया गया।
तारा कॉम्प्लेक्स में छापा:
गठित टीम ने 29-30 जनवरी की रात को मुखानी थाना क्षेत्र के तारा कॉम्प्लेक्स में छापा मारा। यहां एक कमरे में छह लोग मौजूद थे। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से अलग-अलग बैंकों के फॉर्म, आधार कार्ड, स्टांप, मोहर और उद्यम विभाग के फर्जी रजिस्ट्रेशन समेत कई चीजें बरामद हुईं।
आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी आधार कार्ड बनाकर बाजार की दुकानों की फोटो खींचकर उद्यम विभाग में फर्जी रजिस्ट्रेशन कराते थे। इसके बाद इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंकों में खाते खुलवाते थे। इन खातों के एटीएम और चेकबुक अपने गिरोह के सदस्य चार्ली उर्फ केके को भेजते थे। खाता खोलने वाले व्यक्ति को प्रत्येक करंट अकाउंट पर 25 हजार रुपये नकद मिलते थे और बाद में लेनदेन का 10 से 15 प्रतिशत भी मिलता था।
मास्टरमाइंड का खुलासा:
इस गिरोह का मास्टरमाइंड राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रग्घू है। रग्घू ने हल्द्वानी के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में अपने गिरोह के सदस्य रोहन खान का खाता खुलवाया था। पुलिस टीम ने रग्घू और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक और नकदी बरामद की है।
पुलिस की कार्रवाई:
सभी आरोपियों के खिलाफ मुखानी थाने में धारा 318(4)/338/336(3)/336(2)/340(2)/61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मकान मालिक के खिलाफ भी बिना सत्यापन के किरायेदारों को रखने पर 10 हजार रुपये का चालान किया गया है।
एसएसपी की घोषणा:
एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 2500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
* राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रग्घू
* लकी
* रोहन खान
* आकाश सिंह
* दीपक
* रॉकी
पुलिस टीम:
* थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता
* एसओजी प्रभारी संजीत कुमार राठौर
* उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी
* उ0नि0 राजेन्द्र सिंह
* हे0का0 ललित श्रीवास्तव
* कानि0 चन्दन सिंह
* कानि0 अरविन्द बिष्ट
* कानि0 राजेश बिष्ट
* कानि0 सन्तोष बिष्ट
* कानि0 परविंदर सिंह
* कानि0 जय लाल
* कानि0 बलवंत सिंह
आगे की जांच जारी:
पुलिस इस मामले में फर्जी आधार कार्ड और उद्यम विभाग के फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले व्हाट्सएप यूजर एस्कैम और सरगना चार्ली उर्फ केके की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।