बिना विपक्ष: बहुमत के आधार पर सारे प्रस्ताव पारित
हरिद्वार: आज नगर निगम हरिद्वार की पहली बैठक में जमकर हंगामा हो गया, हुआ यह कि वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद महावीर वशिष्ठ द्वारा मतदाता सूची से नाम काटे जाने के संबंध में एमएनए से सवाल पूछने पर भाजपा पार्षदों ने हंगामा कर दिया, जिसका कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर विरोध किया और सभागार के बाहर धरने पर बैठ गए मेयर किरण जैसल के कहने पर भी कांग्रेस पार्षद नहीं माने। अंत में रानीपुर विधायक के प्रतिनिधि के रुप में सदन में बैठे भाजपा नेता कन्हैया खेवड़िया ने प्रस्तावों पर हाथ उठाकर सहमति मांगी। सहमति के लिए हाथ उठने के बाद मेयर और भाजपा के पार्षद सदन से बाहर चले गए। जबकि इस प्रकार प्रस्तावों को बिना पढ़े पास कराये जाने से पार्षदों ने सीसीआर परिसर में धरना देकर विरोध दर्ज कराया। विरोध करने वालों में पार्षद महावीर वशिष्ठ, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण, अंजू, सुनील कुमार, नौमान अंसारी, सुमित त्यागी, अरशद ख्वाजा, नीलोफर अंसारी आदि शामिल रहे।