पहले चरण में कुंज गली और कृष्णा गली में टाइल्स लगाने का काम वरिष्ठ कांग्रेसी – समाजसेवी सुभाष कपिल ने नारियल तोड़कर शुरू किया। वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने इस पर खुशी जताई। ये दोनों गलियां लंबे समय से खराब थीं, जिनके पुनर्निर्माण की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे। पार्षद वशिष्ठ ने बताया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग से इन गलियों के निर्माण को स्वीकृति दिलाई है और वे वार्ड की सफाई और अन्य विकास कार्यों पर भी ध्यान दे रहे हैं।
इस अवसर पर गुलशन गंभीर, गंगासागर, पंडित ललित कपिल, विशाल भट्ट ,सरदार गुरनाम सिंह, रवि भट्ट,ऋषभ वशिष्ठ, हर्ष कपिल आदि उपस्थित रहे।