हरिद्वार में बिजली कटौती से जनता में रोष फैला

Listen to this article

विद्युत विभाग की गैरजिम्मेदाराना कार्य शैली पर जिलाधिकारी को लिखा पत्र
महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग की “गैर जिम्मेदार कार्यशैली” पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। सेठी ने कहा कि यात्रा सीजन नजदीक है और मुख्यमंत्री स्वयं व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन विद्युत विभाग बिना सूचना के कई घंटों तक बिजली कटौती कर जनता और व्यापारियों को परेशान कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उच्च अधिकारियों और विभाग के सरकारी नंबर या तो बंद रहते हैं या उठाए नहीं जाते, जिससे श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है। सेठी ने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और गैरजिम्मेदार अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग मुख्यमंत्री से की जाएगी। मांग करने वालों में सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, पंकज माटा, प्रीत कमल, सोनू चौधरी, एस के सैनी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, एस एन तिवारी, रवि बांगा, सचिन अग्रवाल, दीपक कुमार, गिरीश चंद, महेश कालोनी, राजू जोशी और अभिषेक शर्मा प्रमुख थे। उन्होंने जिलाधिकारी से विद्युत विभाग को बार-बार लगने वाली बिजली कटौती से निजात दिलाने का निर्देश देने की मांग की है।