पुलिस ने वन्यजीव तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़: 220 किलो नीलगाय का मांस बरामद, चार गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार: हरिद्वार जिले की लक्सर कोतवाली पुलिस ने वन्यजीवों का शिकार कर उनके मांस की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में जंगली जानवर का मांस बरामद किया है।
लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र के जंगलों में वन्यजीवों के अवैध शिकार और मांस तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी थी। आज, गश्त के दौरान पुलिस ने एक कार (संख्या यूके 17 टीए 0507) को संदिग्ध अवस्था में रोका। तलाशी लेने पर कार के अंदर से 220 किलोग्राम नीलगाय का मांस और वन्यजीवों के शिकार में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए।
पुलिस ने कार सवार चार व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम आजम अली, फैसल (निवासी बड़ा बगड सुल्तानपुर), इरशाद और मोहब्बत मलिक (निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार) बताया।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित नीलगाय का शिकार कर उसके मांस को तस्करी के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में वन्यजीवों के अवैध शिकार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।