उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य हित से जुड़े छह अहम प्रस्तावों को मंजूरी

Listen to this article

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य हित से जुड़े छह अहम प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इन प्रस्तावों में कृषि, खनन, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े निर्णय शामिल हैं।
जैव प्रौद्योगिकी परिषद को मिली बड़ी मंजूरी
कैबिनेट ने जैव प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत संचालित दो केंद्रों में पहले से सृजित 46 पदों के संचालन के लिए नियमावली को स्वीकृति प्रदान की है। इस फैसले से राज्य में जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान और नवाचार को गति मिलेगी।
खनन विभाग में 18 नए पद सृजित
उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में खनन विभाग में 18 नए पदों का सृजन किया गया है। इन पदों के बनने से विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि होगी।
‘आसन बैराज’ क्षेत्र वेटलैंड घोषित
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए कैबिनेट ने आसन बैराज के दोनों ओर के क्षेत्र को ‘वेटलैंड जोन’ के रूप में अधिसूचित करने को मंजूरी दी है। यह क्षेत्र 53 किलोमीटर तक फैला है। इस निर्णय से आसन नदी के पारिस्थितिकीय संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी। इस संबंध में पहले आम जन से आपत्तियां मांगी गई थीं, जिन्हें दूर करने के बाद अंतिम निर्णय लिया गया।
पीडब्ल्यूडी के 5 गेस्ट हाउस भवनों को मॉनिटाइज करने के लिए पीपीपी मोड में देने को कैबिनेट ने दी मंजूरी।
आबकरी अधिनियम के तहत महिला एवं बाल विकास को दिया जाने वाले 1 प्रतिशत सेस का इस्तेमाल करने के लिए नियमावली बनाई गयी।
रस्पना और बिंदाल नदी क्षेत्र में बुनियादी ढांचों को मंजूरी