हरिद्वार में कांग्रेस का लोक निर्माण विभाग पर फूटा गुस्सा: ‘भाजपा कर्मचारी’ लिखी तख्ती टांगने की धमकी

Listen to this article

हरिद्वार, 21 जून 2025: हरिद्वार के निवासियों को बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस का गुस्सा आज लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार पर फूट पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय में घुसकर जमकर खरी-खोटी सुनाई और चेतावनी दी कि यदि अधिकारियों ने अपनी पक्षपातपूर्ण कार्यशैली में जल्द बदलाव नहीं किया तो विभाग की तालाबंदी कर उनके गले में “भाजपा कर्मचारी” लिखी तख्ती टांगी जाएगी।
पिछले कई महीनों से, कांग्रेस पार्षद अपने क्षेत्रों में स्पीड ब्रेकर बनवाने और टूटी सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। जनता के बढ़ते दबाव और लोक निर्माण विभाग की लगातार अनदेखी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गुस्से को और भड़का दिया। शनिवार को अचानक कई कांग्रेसी पार्षद, जिनमें महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेसी मुरली मनोहर और मनोज सैनी शामिल थे, लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंच गए।
अधिशासी अभियंता दीपक कुमार अपने कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक ले रहे थे। स्टाफ ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन कांग्रेसी सीधे उनके कक्ष में जा घुसे। इसके बाद, कांग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता दीपक कुमार को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को जब उन्होंने अधिशासी अभियंता को फोन किया, तो उन्होंने फोन पर कह दिया कि “मैं नहीं करूंगा।” इस पर अमन गर्ग ने अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। वयोवृद्ध नेता मुरली मनोहर और अन्य पार्षदों ने भी उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
अपनी गलती का एहसास होने पर, अधिशासी अभियंता दीपक कुमार भी बैकफुट पर नजर आए। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अपनी मांगों को लेकर यहां पहुंचे थे और उनकी मांगों का निस्तारण किया जा रहा है। कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनकी मांगों पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया, तो उनका विरोध और उग्र होगा।