हरिद्वार, 21 जून, 2025 : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर शहर में योग के प्रति उत्साह और जागरूकता का अनूठा संगम देखने को मिला। एलिवेट योगा स्टूडियो के ख्याति प्राप्त योगाचार्य सुमित कुमार गोयल ने ओम पुल के निकट एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया, जिसमें शहर के कई प्रमुख व्यक्तियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने ‘करो योग, रहो निरोग’ के महत्वपूर्ण सिद्धांत को अपने जीवन में अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया। योगाचार्य सुमित कुमार गोयल के मार्गदर्शन में, प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया और योग के शारीरिक एवं मानसिक लाभों को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव किया।
इस पुनीत कार्यक्रम में जाह्नवी शाखा भारत विकास परिषद की अध्यक्षा श्रीमती आरती नैयर, महामंत्री श्रीमती मीनाक्षी भजो, श्री राम शर्मा, सुश्री आयुषी टंडन, श्रीमती शालू आहूजा, श्री दीपक उप्रेती, श्री शिवम अरोड़ा, श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती वर्षा और श्रीमती शिल्पी गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया और स्वस्थ एवं खुशहाल समाज के निर्माण में योग की भूमिका को रेखांकित किया। यह आयोजन योग के सार्वभौमिक संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध हुआ।