खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरूकुल विवि के गौरव चौधरी ने जीता सिल्वर मेडल
- हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विवि के छात्र गौरव चौधरी ने जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता है।
- उन्होंने यूपी स्टेट ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।
- कुलपति प्रो. प्रतिभा एम. लूथरा ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि गौरव को विवि पहुंचने पर सम्मानित किया जाएगा।
- गौरव चौधरी ने 87 किग्रा भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाईल कुश्ती के फाइनल में यह मेडल हासिल किया। उनके प्रतिद्वंदी गुरु काशी विश्वविद्यालय पंजाब के युद्धवीर सिंह ने 2-1 के अंतर से गोल्ड मेडल जीता।
- हॉकी में गुरूकुल विवि की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है और अब महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय बनारस के साथ दूसरा मैच खेलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने स्व. दिवाकर भट्ट के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

- हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय दिवाकर भट्ट जी के शिवलोक स्थित आवास पर पहुंचकर उनके शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
- मुख्यमंत्री ने दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
- उन्होंने स्वर्गीय दिवाकर भट्ट जी के पुत्र ललित भट्ट और परिजनों को आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

- हरिद्वार। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से ज्वालापुर स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
- शिविर में पोक्सो, यातायात नियम, शिक्षा का अधिकार, घरेलू हिंसा, एनडीपीएस एक्ट, साइबर लॉ, जुवेनाइल बोर्ड आदि के बारे में विस्तार से कानूनी जानकारी दी गई।
- छात्र-छात्राओं को निशुल्क कानूनी सहायता और निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के संबंध में भी बताया गया।
- बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर क्राइम शिकायत नंबर 1930, निशुल्क कानूनी सलाह टोल-फ्री नंबर 15100, और एम्बुलेंस सेवा 108 की जानकारी दी गई।
- छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर अत्यधिक गेम खेलने से बचने, नशा और जुए से दूर रहने की भी सलाह दी गई।
नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर दो आरोपी गिरफ्तार

- हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने बहला फुसलाकर ले जाई गई दो नाबालिग बहनों को सकुशल बरामद कर लिया है।
- इस मामले में दो आरोपियों – राजा सैनी और संदीप कुमार (दोनों निवासी ग्राम बादशाहपुर, बिजनौर, यूपी) को गिरफ्तार किया गया है।
- नाबालिगों के परिजनों ने 17 नवंबर को अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर ले जाने का मुक़दमा दर्ज कराया था।
वैष्णव अखाड़ों ने किया मुख्यमंत्री की ‘भव्य-दिव्य कुंभ’ घोषणा का स्वागत

- हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अखाड़ों से विचार विमर्श करने और भव्य-दिव्य कुंभ की घोषणा का स्वागत किया है।
- अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सभी अखाड़े मिलकर प्रयागराज की तर्ज पर हरिद्वार कुंभ मेले को भी सकुशल संपन्न कराएंगे।
- उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ के माध्यम से सनातन धर्म और मजबूत होगा।
- संतों ने कुंभ को सनातन धर्म संस्कृति की दिव्य पहचान बताया और कहा कि इससे आध्यात्मिक संदेशों का प्रसार होगा तथा पूरे विश्व में सनातन संस्कृति की स्वीकार्यता बढ़ेगी।











