भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने लिया कोविड-19 अस्पताल का जायजा किया दावा सरकार बेहतर व्यवस्था बनाने में जुटी

Listen to this article

शहर में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के दृष्टिगत प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार व आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में जुट गया है। सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दूधाधारी बर्फानी कोविड हाॅस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। कोविड हाॅस्पिटल के प्रभारी अंशुल सिंह (आईएएस) व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कोविड मरीजों के उपचार में आ रही मूलभूत समस्याओं से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अवगत कराया। प्रभारी अंशुल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार ही नहीं अपितु आस-पास के जनपदों से भी कोविड के मरीज उपचार हेतु यहां आ रहे हैं जिन्हें सीमित संसाधनों में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। कोविड हाॅस्पिटल का निरीक्षण करने के उपरांत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जिलाधिकारी सी. रवि शंकर व सीएमओ शम्भू कुमार झा से दूरभाष पर वार्ता कर वरिष्ठ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड ब्वाय तथा सफाई कर्मियों की संख्या में वृद्धि करने तथा मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिये। मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन इस महामारी में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में दिन-रात जुटा है। कुम्भ मेले में पावन धाम के सामने बने बेस चिकित्सालय को दुरूस्त कर 150 बेड का सुविधायुक्त कोविड हाॅस्पिटल तैयार कर लिया गया है जिसका कल (आज) मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही दूधाधारी बर्फानी कोविड हाॅस्पिटल में 500 बेड की व्यवस्था की गयी है। बेस हाॅस्पिटल प्रारम्भ होने के साथ ही दूधाधारी बर्फानी हाॅस्पिटल में युद्ध स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करते हुए कोरेाना मरीजों का बेहतर ईलाज किया जायेगा। वरिष्ठ चिकित्सक सुरेन्द्र सिंह ने गर्मी के दृष्टिगत वार्ड में एसी लगाने का सुझाव दिया। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जिलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। शांतिकुंज चिकित्सालय में भी 25 बेड की व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा उपस्थित रहे।